करंडा : भाकपा की बैठक में सरकार पर साधा गया निशाना, पेश किए गए केंद्रीय बजट को बताया खराब
करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई। जिसमें राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि पार्टी का शताब्दी वर्ष चल रहा है। ऐसे में हमें आजादी से लेकर आज तक की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है। कहा कि पहले के नेताओं में देश प्रेम, त्याग, बलिदान कूट-कूटकर भरे रहते थे। उनकी जीवन निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के प्रति समर्पित होता था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। ऐसे में हमें फिर से उनसे प्रेरणा लेकर कर्तव्य पथ पर डटकर संगठन को विस्तार देते हुए उसे मजबूत करना होगा। कहा कि वर्तमान सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। कल लाए गए केंद्रीय बजट को खराब बताते हुए कहा कि इसमें औद्योगिक पूंजीपतियों को छुआ तक नहीं गया है। मध्यम वर्ग के लिए टैक्स छूट का हो-हल्ला मचा है। लेकिन रुपये के अवमूल्यन और महंगाई के चलते उनके जीवन में खुशहाली नहीं आने वाली है। कहा कि आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से कोई वास्ता नहीं रखा गया है। साथ ही आर्थिक विषमता को कम करने का कोई प्रावधान नहीं है और न ही किसानों को कुछ दिया गया गया है। कहा कि चुनाव वाले प्रदेशों को कुछ न कुछ जरूर मिला है। इस मौके पर शिवमूरत बिंद, बब्बन यादव, सूर्यनाथ बिंद, ताराचंद पाण्डेय, रामप्रसाद वर्मा, भोला, भुल्लन विश्वकर्मा, लल्लन बिंद, सुनीता राजभर आदि रहे। अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की।