देवकली : बसंत पंचमी पर पंडालों में हुई मां सरस्वती के प्रतिमा की स्थापना, रीति रिवाजों से हुई आराधना





देवकली। स्थानीय गांव स्थित ब्रह्म स्थल परिसर में बसंत पंचमी के मौके पर भव्य पण्डाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और रीति रिवाजों से पूजन अर्चन किया गया। पूजन का कार्य आचार्य रामसुधार पाण्डेय ने किया। इस मौके पर नरेन्द्र मौर्य, सचिन गुप्ता, आनंद मौर्य, विशाल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सर्वजीत गुप्ता, आशु गुप्ता, आकाश गुप्ता, विपिन यादव, सफारी सिंह, श्याम वर्मा, माधव वर्मा, अमन विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, यशवंत राम, राज प्रताप, गोविंद गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, राजेश जायसवाल आदि रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के भितरी, धुआर्जुन, मौधियां, देवचंदपुर, पहाड़पुर, मुस्लिमपुर, बासूचक, नसीरपुर, रामपुर मांझा, जेवल, बासूपुर, पियरी, तरांव, महमूदपुर आदि गांवों में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : रोटरी क्लब ने बसंत पंचमी में स्कूली बच्चों में बांटी पाठ्य व खाद्य सामग्री, नए सत्र के अध्यक्ष की घोषणा
देवकली : मांझा गांव में मैजिक चालक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाकर घेरा थाना, आरोपी कांस्टेबल निलंबित >>