सैदपुर : एवरो इंडिया लिमिटेड व दयानंद परिधान द्वारा हुआ डीलर मीट का आयोजन, जिले भर से आए डीलरों को किया गया सम्मानित





सैदपुर। नगर के शंकरालय मैरेज हाल में गाजियाबाद के एवरो इंडिया लिमिटेड व दयानंद परिधान के तत्वावधान में डीलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें जिला डिस्ट्रीब्यूटर दयानंद जायसवाल के निर्देशन में जिले भर से फर्नीचर व्यवसायी कार्यक्रम में पहुंचे। मीट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख व्यवसायी प्रह्लाद दास जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद जिले भर से आये डीलरों को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने व डीलरों से वार्ता करने के लिए खुद कम्पनी के चेयरमैन सुशील कुमार अग्रवाल आये थे। उन्होंने और वितरक दयानंद जायसवाल ने डीलरों को उपहार देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्हें एलईडी स्क्रीन पर कम्पनी की नीतियों व उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। किसी डीलर के सवाल पर जवाब देकर उसका समाधान भी किया। बताया कि 2002 में स्थापित आईएसओ प्रमाणित एवरो कम्पनी आज भारत की अग्रणी कम्पनियों से शामिल हो गयी है। बताया कि इसकी वजह ये है कि हम अपने उत्पादों पर वास्तविक रूप से 3 साल की गारंटी देते हैं। बताया कम्पनी कई तरह की कुर्सी, टेबल सहित हर तरह के प्लास्टिक फर्नीचर उम्दा गुणवत्ता की प्लास्टिक से बनाती है। उन्होंने कंपनी के विशेष उत्पाद चेयर टेबल, डायनिंग टेबल आदि के बारे में बताया। इसके बाद कंपनी द्वारा दिए गए आकर्षक व धमाकेदार ऑफरों के साथ ही टूर ऑफर भी दिए गए । इस मौके पर विनीत जायसवाल, कंपनी के रिजनल मैनेजर सेल्स विजय प्रताप सिंह, एरिया मैनेजर अपूर्वा केसरवानी, मनीष मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : घर के बाहर खड़ी बाइक को हौसलाबुलंद चोरों ने किया गायब
बिरनो : टोल प्लाजा पर पत्रकारों संग दुर्व्यवहार करने वाले 5 मनबढ़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार >>