सैदपुर : बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हें बच्चों का हुआ विद्यारंभ संस्कार, जीभ पर मोरपंख से लिखा गया ओम





सैदपुर। नगर स्थित सरस्वती शिशु व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती का प्रकटोत्सव मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में नन्हें बच्चों का विद्यारंभ संस्कार, पाटी पूजन तथा सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान 3 से 6 वर्ष की आयु वाले नन्हे बच्चों का जिव्हा जागरण व विद्यारंभ संस्कार किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विद्या सिंह व व्यस्थापक जितेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने मां सरस्वती की आराधना के साथ ही बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित आकर्षक झांकियां निकालीं। विद्यारंभ संस्कार के दौरान उन बच्चों की जीभ पर मोर पंख के कलम से ओम शब्द लिखा गया। इसके बाद पुरोहितों एवं सांभ्रांतजनों ने 46 बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार कर उनमें पेन-कॉपी, स्लेट, पेंसिल आदि का वितरण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव, भोला, डॉ पीएन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगसर : थाने से महज 20 मीटर दूर किराने की दुकान का ताला तोड़कर सामान व नकदी चोरी, पुलिस को चोरों ने दी चुनौती
गाजीपुर : बहरियाबाद में नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को उम्रकैद की सजा, पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज ने सुनाई सजा >>