गाजीपुर : महाराजगंज में 28वीं शास्त्रीय व लोकनृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों की मेधा देख हैरान हुए अतिथि





गाजीपुर। नगर के महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में वेलफेयर क्लब द्वारा 28वें शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सम्मान देने का क्लब का प्रयास काफी शानदार व अद्भुत है। कहा कि बच्चों के अंदर की बहुमुखी प्रतिभा को तराशकर मंच देने का कार्य आज के समय में सर्वश्रेष्ठ कार्य है। कहा कि ये बच्चे क्लब के माध्यम से प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि नवीन सिंह ने बच्चों की नृत्य की प्रतिभा को देखकर आश्चर्यचकित होकर कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति देकर हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हमेशा एक सहयोगी के रूप में तत्पर रहूंगा। इसके बाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें एकल जूनियर में अनुष्का यादव व मीनाक्षी सिंह संयुक्त रूप से प्रथम, खुशी व आबिदा द्वितीय व मेहल सहाय तृतीय रही। वहीं कृतिका यादव, महक, अपर्णा सिंह, हर्षित सिंह व अर्चना कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। वहीं एकल वरिष्ठ में कुमारी अनुप्रिया प्रथम, मोनू द्वितीय व कुमारी अन्वेषा तृतीय स्थान पर रही। इसमें सांत्वना पुरस्कार के लिए ज्योति कुमारी, गुरदीप खरवार व अंजली राय को चुना गया। युगल नृत्य में यशस्वी गुप्ता, अनुप्रिया प्रथम, सोनम, दिव्या सागर द्वितीय व अनन्या, रोहिनिका तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं सलोनी व अनुप्रिया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी प्रकार समूह नृत्य में श्रेया वर्मा प्रथम, अंकित कुमार व शिवम द्वितीय, अनुष्का पाल व पायल प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अदिति, उमरा, सृष्टि व लक्ष्मी समूह को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सभी विजेताओं को 28वें वेलफेयर उत्सव में सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल सदस्यों में वाराणसी से आकाश पटेल, अजीत शर्मा व गाजीपुर से मानसी वर्मा शामिल रहीं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सचिव रामनाथ कुशवाहा, संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुषमा यादव, रिंकू यादव, पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव, टेरी से प्रीति कुशवाहा, बाबूलाल चौहान, अनिल, गौतम, संजय वर्मा आदि रहे। तकनीकी संचालन सत्यदेव दूबे व अजय यादव और संचालन पवन पांडेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से सेना के कैप्टन का निधन, सैदपुर सहित सादात में शोक की लहर, 10 माह पूर्व ही हुई थी शादी
गाजीपुर : अब घर बैठे खुद ही करें अपने आवास पात्रता का सर्वे, जिले के 1238 ग्राम पंचायतों में चल रहे आवास प्लस सर्वे की स्थिति जानने को डीएम ने ली बैठक >>