जखनियां : सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, कोतवाल ने दिया निर्देश





जखनियां। भुड़कुड़ा थाने में रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाल तारावती यादव ने सरस्वती पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की। कोतवाल ने अपील किया कि पंडालों में जो भी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, उन्हें शांतिपूर्वक विसर्जन किया जाए। साथ ही पंडालो में बज रहे लाउडस्पीकरों को निर्धारित आवाज में ही बजायें। ऐसा न हो कि पास पड़ोस के रहने वालों को तीव्र आवाज से कोई परेशानी हो। कहा कि अगर विसर्जन के समय या पंडालो में तेज आवाज से किसी को कोई परेशानी होती है तो वे तत्काल ग्राम प्रधान सहित पुलिस को सूचना दें। बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कुल 15 पांडाल बनाए गये हैं। वहीं प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित स्थल भुड़कुड़ा के राम अखाड़ा तालाब व मंगई नदी में ही किया जायगा। इस मौके पर झुन्ना सिंह, रामाधार गुप्ता, अशोक गुप्ता, काली सिंह, सोनू कुशवाहा, अंकुश यादव, शुभम राजभर, अभिषेक गुप्ता, अशोक गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : बसंत पंचमी को होलिका बनाने के साथ ही शुरू हुआ होली पर्व, 40 दिनों तक डाली जाएंगी विभिन्न सामग्रियां
जखनियां : कस्बे में जगह-जगह अतिक्रमण कर दुकानदारों ने संकरी कर दी सड़क, जाम की समस्या से कराह रहा कस्बा >>