सैदपुर : क्षेत्र में उचक्कागिरी करने वाले दो उचक्के गिरफ्तार, कुछ माह पूर्व युवक की छीनी थी मोबाइल





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में उचक्कागिरी करने वाले दो उचक्कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दिनों क्षेत्र में हुई उचक्कागिरी के मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही थी, इस बीच सूचना के आधार पर एसआई संतोष यादव अपनी टीम के साथ बहरियाबाद अंडरपास पहुंचे और वहां से दो संदिग्धों को धर दबोचा। इसके बाद उन्हें थाने लाए तो उनके पास से 2 मोबाइल बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बीते 6 अक्टूबर को जैनपुर निवासी आशीष बौद्ध पुत्र विजेंद्र राम का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उन्होंने अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी मुड़ियार, सराय कासिम व गोविंद यादव पुत्र रामप्रताप यादव निवासी दौलतपुर बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में हेकां हरिगोविंद दुबे, कां. मंजय बिंद, विवेक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : मांझा गांव में मैजिक चालक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाकर घेरा थाना, आरोपी कांस्टेबल निलंबित
गाजीपुर : अधिकारियों ने बिजली काटी तो रूपया लेकर जोड़ते रंगेहाथ धराए दो लाइनमैन, सेवा से ही कर दिए गए बर्खास्त >>