सादात : ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से सेना के कैप्टन का निधन, सैदपुर सहित सादात में शोक की लहर, 10 माह पूर्व ही हुई थी शादी
सादात। क्षेत्र के भाला बुजुर्ग गांव निवासी भारतीय सेना के आर्टिलरी में कैप्टन की ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से निधन हो गया। यूपी पुलिस में एसआई अशोक सिंह के इकलौते पुत्र रूद्रप्रताप सिंह 26 सेना में कैप्टन थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। बीती रात अचानक हर्ट अटैक से वो गिरे तो उन्हें तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अभी बीते 24 अप्रैल को ही सैदपुर निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. शिवशंकर सिंह के बड़े पुत्र स्व. हरिकेश सिंह बबलू की पुत्री हिमांशी से उनकी शादी हुई थी। घटना के बाद सादात सहित सैदपुर में शोक की लहर है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज