गाजीपुर : सपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को दिया पत्रक, अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग





गाजीपुर। बीते दिनों अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। जिला निवासी आरोपी युवक दीपक शर्मा के बाबत बताया कि आरोपी गाजीपुर का ही है। उसके द्वारा सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ काफी अमर्यादित, अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की जा रही है। ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं में आरोपी के खिलाफ काफी गुस्से का माहौल है। उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सपा सड़क पर उतरेगी। इस मौके पर विधायक वीरेंद्र यादव, डा. नन्हकू यादव, अरुण श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खान, कैलाश यादव, अनिल यादव, कमला यादव, द्वारिका यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बहरियाबाद में नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को उम्रकैद की सजा, पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज ने सुनाई सजा
जखनियां : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में अधेड़ मीडियाकर्मी की मौत, 2 घायल, रेफर >>