सिधौना : बसंत पंचमी को होलिका बनाने के साथ ही शुरू हुआ होली पर्व, 40 दिनों तक डाली जाएंगी विभिन्न सामग्रियां
सिधौना। स्थानीय गांव में रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर होलिका की स्थापना की गई। शिवाजी मिश्रा ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन होलिका स्थापित कर होली पर्व का शुभारंभ कर दिया जाता है। बताया कि अरंड की लकड़ियों से होलिका बनाकर होलिका दहन तक अगले 40 दिनों तक रोजाना हर घर से गोबर के उपले, औषधीय लकड़ियां, पत्ते, पेड़, गुड़ आदि डाले जाएंगे। इस दौरान बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने देवालयों में देवी-देवताओं को अबीर गुलाल अर्पित कर लोक कल्याण की कामना की। बताया कि आज शिवालयों में अबीर चढ़ाकर उसी अबीर गुलाल को प्रसाद के तौर पर रख लिया गया है फिर होली के दिन इससे ही होली खेली जाएगी। इस मौके पर काशी रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, करुणाशंकर मिश्र, चंदन यादव, पंकज मिश्र, दीपक सिंह, अखिलेश मिश्र, रमा प्रकाश, अनिल सिंह, नीरज मिश्र आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज