नंदगंज : खूनी तांडव मचाकर एक झटके में 9 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार, गया जेल





नंदगंज। दो दिनों पूर्व रेवसां के पास अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से महाकुंभ तीर्थयात्रियों से भरी पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें सवार 24 में से 9 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और रविवार को जेल भेज दिया। दो दिनों पूर्व शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक पिकअप तेज रफ्तार में गोरखपुर जा रही थी। तभी रेवसां में अज्ञात ट्रेलर ने बगल से उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे ट्रेलर का बायां हिस्सा फट गया और उसमें बैठे 15 श्रद्धालु बाहर गिरे और पीछे से आ रहा उक्त ट्रेलर उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया। घटना में 5 साल की बच्ची व उसके पिता समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल हो गए। इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस ने इसमें तफ्तीश करनी शुरू की और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया तो घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने उसे फतेहउल्लापुर-अगस्ता मार्ग पर बहादीपुर तिराहे से पकड़ लिया और चालक को गिरफ्तार कर थाने लाए। उसने अपना नाम अमृत लाल पुत्र शंकर पाल निवासी रेक्सा कलां, दाढ़ीराम, दरहीं, थाना मड़िहान, जिला मीरजापुर बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ कमलेश कुमार सहित आरक्षी जमील अंसारी व सुरेंद्र कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पूर्वांचल के पहलवानों को बड़ी सौगात, भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह ने करमपुर स्टेडियम में की कुश्ती के साईं सेंटर निर्माण की घोषणा
करंडा : भाकपा की बैठक में सरकार पर साधा गया निशाना, पेश किए गए केंद्रीय बजट को बताया खराब >>