जखनियां : पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनी वसंत पंचमी, पंडालों सहित शिक्षण संस्थाओं में पूजी गईं ज्ञान की देवी
जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विभिन्न पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। शनिवार को ही पूजा पंडालों के व्यवस्थापकों ने मूर्तियां लाकर पंडालों में सजावट कर दी थी। इसके बाद रविवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर मां के पट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। क्षेत्र के जखनियां, भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, रामसिंहपुर, रामपुर बलभद्र, हथियाराम आदि गांवों के पंडालों में मूर्तियां स्थापित की गई हैं। वहीं क्षेत्र के विद्यालयों सहित कोचिंग सेंटरों, लाइब्रेरी में भी मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का अवतरण हुआ है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज