गाजीपुर : रोटरी क्लब ने बसंत पंचमी में स्कूली बच्चों में बांटी पाठ्य व खाद्य सामग्री, नए सत्र के अध्यक्ष की घोषणा
गाजीपुर। बसंत पंचमी के मौके पर रोटरी क्लब द्वारा लालदरवाजा स्थित एसआरएम पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष चंद्रेश्वर चौबे ने बच्चों में पाठ्य व खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसे पाकर बच्चे खुश हो गए। इस दौरान बच्चों में किताबें, कॉपियां, पेंसिल आदि सहित पैकेज्ड खीर का वितरण किया गया। इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन ने टीम को सम्मानित किया। अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए वरूण अग्रवाल को क्लब का अध्यक्ष चुना गया। बताया कि वो अब तक सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे लेकिन आगामी 1 जुलाई से अध्यक्ष का पद संभालेंगे। इस मौके पर प्रबन्धक विवेक गुप्ता, निदेशक संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष विनीता सिंह, असित सेठ, सैय्यद जिशान जिया, ओमप्रकाश सैनी, संजर नासिर, सुभाष चन्द्र, प्रियंका वर्मा, प्रियंका शर्मा, हजरा खान, साबिया बानो, मुस्कान आदि रहे।