भीमापार : आवास योजना का लाभ न मिलने से आहत दिव्यांगों ने अमुआरा में किया प्रदर्शन, जिम्मेदारों पर लगाया गंभीर आरोप
भीमापार। क्षेत्र के अमुआरा गाँव में दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ न मिलने पर पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वास्तविक पात्रों को न देकर सुविधा शुल्क देने वाले अपात्रों को दिया जा रहा है। प्रदर्शन करके उन्होंने आवास योजना का लाभ पात्रों को देने की मांग की। ऐसा न होने की स्थिति में प्रदर्शन को उग्र करने की चेतावनी दी। गांव निवासी दिव्यांगजनों ने आवास के लिए प्रदर्शन करते हुए सरकारी सिस्टम पर ही सवाल खड़ा किया है। प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव के करीब आधा दर्जन दिव्यांगों को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जबकि दिव्यांगों को आवास देना इस योजना की प्राथमिकता है। प्रदर्शन करते हुए बताया कि पात्रता सूची में नाम होने के बाद भी गरीब दिव्यांग दर-दर भटक रहे हैं। हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। सिर पर छत के लिए कोई सार्थक पहल नहीं कर रहा है। जिसके चलते हम दिव्यांग निराश हैं। इस बाबत प्रदर्शन कर रहे गांव निवासी दिव्यांग श्रीराम पुत्र रामनाथ, बसिया पत्नी बैजू, रामचंद्र पुत्र नान्हू, पन्ना पुत्र टूड़ी, युवराज पुत्र रामबदन, पंकज यादव पुत्र विजय यादव, मोहन पुत्र सरजू आदि ने बताया कि हम लोगों को सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। प्रधानमंत्री आवास तो दूर की बात है, हमें अब तक शौचालय योजना का भी लाभ नहीं मिला है, न ही हमारे राशन कार्ड बने हैं। जबकि हम लोगों का नाम योजना की पात्रता सूची में भी दर्ज है। बताया कि अपनी समस्या लेकर हम ग्राम प्रधान से लगायत सेक्रेटरी, तहसील, ब्लॉक व जिला मुख्यालय तक जाकर अब थक चुके हैं। लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। बताया कि अक्सर सुनने में आता है कि दिव्यांगजनों को पेंशन, राशन कार्ड, आवास आदि योजनाओं का लाभ सरकार प्राथमिकता के साथ दे रही है। जिसके लिए प्रधान से लेकर अधिकारियों तक दौड़ लगाने के बावजूद हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। बताया कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम उन योजनाओं का लाभ लेने के बदले मांगे जाने वाले सुविधा शुल्क को नहीं दे सकते हैं। जबकि तमाम अपात्रों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अगर पात्रता सूची में नाम है तो दिव्यांग को आवास अवश्य दिया जायेगा। पेंशन व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें जल्द ही आच्छादित किया जायेगा।