देवकली : डीएम ने बरहपुर के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, कमी मिलने पर प्रधानाध्यापक व बीईओ को सख्त निर्देश





देवकली। क्षेत्र के बरहपुर स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से विद्यालय में हो रहे अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण व आंगनबाड़ी संचालन के लिए बाल वाटिका के कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण का कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण पाया गया। वहीं कक्षा-कक्ष की ढलाई, रैम्प व फर्श का कार्य अभी बचा हुआ था। जिसे डीएम ने समय के अंदर व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने पीएम श्री के तहत संचालित हो रहे अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि आत्मरक्षा एवं खेलकूद मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रधानाध्यापक द्वारा अभिलेखीकरण नहीं किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक के साथ ही देवकली के खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में शासन द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग वित्तीय नियमानुसार तथा अभिलेखीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना है। उन्होंने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए मिली कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। निर्देशित किया कि मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो संबंधित के उपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित अधिशासी अभियन्ता अमृता सिंह, बीईओ, जिला समन्वयक निर्माण अमित वर्मा, जिला समन्वयक अनुपम गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ट्रेन से कटे अज्ञात का वारिस बनकर आए समाजसेवी ने पेश की मिसाल, पोस्टमार्टम कराकर किया अंतिम संस्कार
दुल्लहपुर : खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, कबड्डी व वॉलीबाल में जलालपुर का रहा जलवा, 400 मीटर दौड़ में रवि अव्वल >>