गाजीपुर : महाकुम्भ मेले के लिए गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर रेलखंड पर चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें आपके स्टेशन पर पहुंचने का समय





गाजीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगे महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं व यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 05119/05120 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ियों 20 से 26 जनवरी विशेष रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 05119 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 21 से 27 जनवरी तक गोरखपुर से 08ः30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 09ः10 बजे, गौरी बाजार से 09ः24 बजे, देवरिया सदर से 09ः45 बजे, भटनी से 10ः15 बजे, पिविकोल से 10ः25, सलेमपुर से 10ः34 बजे, बेल्थरा रोड से 11ः01 बजे, किरिहिरापुर से 11ः15 बजे, इंदारा से 11ः30 बजे, मऊ से 11ः55 बजे, पनियरा हाल्ट से 12ः06 बजे, पिपरीडीह से 12ः13 बजे, नायकडीह हाल्ट से 12ः19 बजे, दुल्लहपुर से 12ः27 बजे, जखनियां से 12ः37 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 12ः43 बजे, सादात से 12ः51, माहपुर से 13ः00 बजे, औड़िहार से 13ः10 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 13ः19 बजे, राजवाड़ी से 13ः25 बजे, कादीपुर से 13ः33 बजे, सारनाथ से 13ः43 बजे, वाराणसी सिटी से 14ः05 बजे, वाराणसी से 14ः25 बजे, बनारस से 14ः45 बजे, भुल्लनपुर से 14ः50 बजे, हरदत्तपुर से 14ः57 बजे, राजातालाब से 15ः05 बजे, बहेरवा हाल्ट से 15ः12, निगतपुर से 15ः18 बजे, कछवां रोड से 15ः25 बजे, कटका से 15ः34 बजे, माधोसिंह से 15ः43 बजे, अहिमनपुर से 15ः49 बजे, अलमऊ हाल्ट से 15ः54 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16ः01 बजे, सराय जगदीश से 16ः08 बजे, जंगीगंज से 16ः12 बजे, अतरौरा हाल्ट से 16ः18 बजे, भीटी से 16ः25 बजे, हंडियाखास से 16ः34 बजे, सैदाबाद से 16ः41 बजे, रामनाथपुर से 16ः51 बजे तथा झूंसी से 17ः09 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 17ः35 बजे पहुंचेगी। वहीं 05120 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20-26 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से 20ः30 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 20ः45 बजे, रामनाथपुर से 21ः07, सैदाबाद से 21ः18 बजे, हंडियाखास से 21ः28 बजे, भीटी से 21ः38 बजे, अतरौरा हाल्ट से 21ः44 बजे, जंगीगंज से 21ः51 बजे, सारी जगदीश से 21ः56 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22ः05 बजे, अलमऊ हाल्ट से 22ः12 बजे, अहिमनपुर से 22ः18 बजे, माधोसिंह से 22ः25 बजे, कटका से 22ः35 बजे, कछवांरोड से 22ः44 बजे, निगतपुर से 22ः52 बजे, बहेरवा हाल्ट से 22ः58 बजे, राजातालाब से 23ः07 बजे, हरदत्तपुर से 23ः15 बजे, भुल्लनपुर से 23ः22 बजे, बनारस से 23ः31 बजे, वाराणसी से 23ः43 बजे, वाराणसी सिटी से 23ः57 बजे, दूसरे दिन सारनाथ से 00ः06 बजे, कादीपुर से 00ः18 बजे, राजवारी से 00ः27 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 00ः33 बजे, औड़िहार से 00ः41 बजे, माहपुर से 00ः51 बजे, सादात से 01ः02 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 01ः10 बजे, जखनियाँ से 01ः17 बजे, दुल्लहपुर से 01ः27 बजे, नायकडीह हाल्ट से 01ः34 बजे, पिपरीडीह से 01ः42 बजे, पनियरा हाल्ट से 01ः48 बजे, मऊ से 02ः20 बजे, इंदारा से 02ः33 बजे, किरिहिरापुर से 02ः50 बजे, बेल्थरा रोड से 03ः06 बजे, सलेमपुर से से 03ः35 बजे, पिविकोल हाल्ट से 03ः45 बजे, भटनी से 04ः05 बजे, देवरिया सदर से 04ः40 बजे, गौरी बाजार से 05ः12 बजे तथा चौरी चौरा से 05ः27 बजे छूटकर गोरखपुर 06ः30 बजे पहुँचेगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन कुम्भ मेला विशेष गाड़ियों में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एलएसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने फिर रोशन किया यूपी का नाम, लखनऊ में जीते स्वर्ण सहित 3 राष्ट्रीय पदक
सैदपुर : ई-फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य के बीच बाधा बन रहा धीमा सर्वर, आधी रात में ही चलेगा सर्वर तो कैसे होगा काम, अब तक सिर्फ 25 फीसदी पंजीकरण >>