सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने फिर रोशन किया यूपी का नाम, लखनऊ में जीते स्वर्ण सहित 3 राष्ट्रीय पदक





सैदपुर। लखनऊ स्थित राजाजीपुरम् स्पोर्ट्स स्टेडियम में बीते 16 से 20 जनवरी तक आयोजित 7वीं राष्ट्रीय ओपेन चैलेंज ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर क्षेत्र निवासी 3 खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित 3 पदक जीतकर पूरे जिले व प्रदेश नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में सैदपुर के करमपुर निवासी आकाश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र ने कैडेट वर्ग के 164 सेमी में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं सैदपुर के ही रसूलाबाद दौलतपुर निवासी विजय यादव पुत्र रविंद्रनाथ यादव ने जूनियर बालकों के 63 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक और मलहीपुर मसोन निवासी शुभम यादव पुत्र शमशेर यादव ने सीनियर पुरुषों के 63 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है। बता दें कि ये तीनों पदक विजेता खिलाड़ी गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में बीते 4 वर्षों से ताईक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और वहीं पर उनके कोच अमित कुमार सिह ने उनकी प्रतिभा को निखारा। जिसका परिणाम इन 3 राष्ट्रीय पदकों के रूप में सामने आया। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक व ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता आकाश कुमार ने इसके पूर्व में भी प्रदेश स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में ढेरों पदक जीता है और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया है। वहीं विजय यादव व शुभम यादव ने भी कई प्रदेशीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम खम दिखाया है। इन दोनों ने पिछले सत्र में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ताईक्वांडो दल का नेतृत्व किया था। बताया कि गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह व उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रतियोगिता से वापसी के बाद अकादमी के इन तीनों राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : लोगों को लूटने वाले 3 शातिर लुटेरे लूट की रकम के साथ गिरफ्तार, कट्टा बरामद
गाजीपुर : महाकुम्भ मेले के लिए गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर रेलखंड पर चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें आपके स्टेशन पर पहुंचने का समय >>