गाजीपुर : पीजी कॉलेज में एलएलबी, बीसीए व बीबीए की परीक्षा में नकल कर रहे दो परीक्षार्थी धराए, रस्टीकेट





गाजीपुर। बीते 17 जनवरी से जिले के पीजी कॉलेज में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एलएलबी, बीसीए व बीबीए के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में फिर से दो नकलची को रस्टीकेट किया गया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एलएलबी, बीसीए व बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार दो पालियों में हो रही हैं। जिनमें प्रथम सेमेस्टर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व पंचम सेमेस्टर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हो रही हैं। प्राचार्य ने बताया कि इसके साथ ही संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवर्ड के छात्र-छात्राओं के बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं भी साथ-साथ चल रही हैं। बताया कि सुबह की पाली में नकल करते हुए दो नकलची को पकड़ा गया और उन्हें विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए रस्टीकेट कर दिया गया। बताया कि ये दोनों छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए परीक्षा हॉल में पकड़े गए थे। बताया कि विश्वविद्यालय के मानक अनुसार परीक्षा कराई जा रही है। एलएलबी परीक्षा में शाम की पाली में कुल 171 व बीसीए के दोनों पालियों में कुल 677 उपस्थित व 76 अनुपस्थित रहे। वहीं दोनो पालियों में बीबीए के कुल 180 परीक्षार्थी उपस्थित व 8 ने परीक्षा छोड़ दी। एलएलबी की सुबह की पाली में 342 उपस्थित व 68 अनुपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : डीएम ने सभी विभागों की ली समीक्षा बैठक, गायब मिले जिला आबकारी अधिकारी का वेतन रोका और मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर : 25 जनवरी को जिले भर में बेहद उत्साह से मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, आयोजन की तैयारियों के लिए डीएम ने की बैठक >>