जखनियां : कागजों में पूर्ण दिखाया लेकिन मौके पर अपूर्ण है पंचायत भवन, ग्राम प्रधान ने अपने घर पर लगवा दिया पंचायत भवन के उपकरण
जखनियां। क्षेत्र के दामोदरपुर द्वितीय गांव में पंचायत भवन बनने के बाद भी ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके चलते आमजन में आक्रोश है। बता दें कि शासन द्वारा ग्रामीणों की सुविधा व तमाम योजनाओं की जानकारी देने के लिए हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बनवाया गया था। पंचायत भवन में कंप्यूटर आदि उपकरण लगवाने के साथ ही जानकारी देने वाले टेक्नीशियन की भी तैनाती की गई। परंतु यहां का पंचायत भवन आधा अधूरा बनने से भवन खुलता ही नहीं है, न ही कोई ग्रामीण यहां किसी कार्य के लिए पहुंच पाता है। गांव में सफाई कर्मी तैनात होने के बाद भी गंदगी जमा होने से संक्रामक बीमारी फैलने का भय ग्रामीणों को सताता है। आलम ये है कि कभी न आने के चलते गांव में सफाई के लिए तैनात किए गए सफाईकर्मी महेंद्र यादव को गांव के लोग पहचानते तक नहीं हैं। पंचायत सहायक शालिनी पांडे ने बताया कि पंचायत भवन का उपकरण पंचायत भवन में चोरी होने के भय से ग्राम प्रधान के घर पर लगाया गया है। वहां ग्रामीणों के पहुंचने पर जानकारी दी जाती है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर राम ने बताया कि पंचायत भवन पूर्ण हो जाने पर पंचायत भवन में कार्य संपादित किया जाएगा। सहायक पंचायत अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवन को कागजों में पूर्ण दिखाया गया है। अपूर्ण मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।