गाजीपुर : सदर में डीएम व एसपी ने मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद, खराब प्रगति देख सैदपुर व भांवरकोल के बीडीओ का वेतन रोका
गाजीपुर। नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके सामने कुल 30 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीमें गठित की गईं। इस दौरान प्रार्थनापत्रों के आधार पर डीएम ने जीरो पावर्टी की खराब प्रगति देखकर सैदपुर व भांवरकोल के खंड विकास अधिकारियों का तत्काल वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी प्रार्थना पत्र लम्बित न हो। इसके लिए अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से व लगातार होती है। कोई भी लम्बित प्रकरण पाये जाने व डिफाल्टर की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिले के सभी 7 तहसीलों पर हुए आयोजन में कुल 180 प्रार्थनापत्र मिले, जिसमें से मौके पर 17 का निस्तारण किया गया। अन्य तहसीलों में आए शिकायतों के क्रम में सैदपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड के सामने कुल 25 में से 2, जखनियां में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व दिनेश कुमार के सामने कुल 45 में से 3, सेवराई में एसडीएम के सामने कुल 15 में से 3, जमानियां में एसडीएम ने 15 में से 2, मुहम्मदाबाद में एसडीएम के सामने आए कुल 30 में से एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। वहीं कासिमाबाद में एसडीएम ने 20 में से 2 मामले का मौके पर निस्तारण किया।