मुहम्मदाबाद : जिस स्कूल से मैट्रिक पास हुए एलजी मनोज सिन्हा, उसी स्कूल के 14 करोड़ से अत्याधुनिक भवन निर्माण के लिए ईंट रखकर दी गुरूदक्षिणा
14 करोड़ रूपए की लागत से ओएनजीसी बनवा रहा स्कूल का भवन, एलजी मनोज सिन्हा ने नींव की ईंट रख किया शिलान्यास
मुहम्मदाबाद। ‘दुनियाभर के विकसित देशों की आबादी बूढ़ी होने लगी है। लेकिन भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है। आज भारत में वह सामर्थ्य है, जो हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।‘ उक्त बातें मंगलवार को मोहनपुरा स्थित श्री नृसिंह इंटर कॉलेज में ओएनजीसी द्वारा सामाजिक दायित्व निधि के तहत 14 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन निर्माण के शिलान्यास के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहीं। कहा कि अगर आदमी तय कर ले तो कुछ भी असम्भव नहीं होता। उन्होंने विद्यालय परिवार से कहा कि सिर्फ भवन बन जाने से शिक्षा नहीं मिलेगा बल्कि इसे आप लोगों को चलाना है। कहा कि विकसित भारत सिर्फ सरकार नहीं बना सकती, बल्कि विकसित भारत के लिए भारत के हर नागरिक को, जो जिस क्षेत्र में है उसे अपने क्षेत्र में ईमानदारी से, कर्मठता से और शिद्दत से काम करना होगा। कहा कि नियति को यही मंजूर है कि 2047 में भारत विकसित भारत बनकर ही रहेगा। शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति को अंग्रेजों ने खराब कर दिया था। लेकिन इस देश को सबसे बड़ा उपहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से दिया है। इस नई शिक्षा नीति में वह माद्दा है जो भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बन सकता है। कहा कि 2014 में हम विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था वाले देश थे। लेकिन 2023 में हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था वाले देश बन गए हैं और सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2027 तक हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला भारत बनाएंगे। मनोज सिन्हा ने कहा कि ये विद्यालय ग्रामीण अंचल का है और मैंने खुद इस विद्यालय से ही हाईस्कूल उत्तीर्ण किया है। कहा कि ये मेरे लिए भावुक क्षण है और मैं इस बात को गर्व से कह सकता हूं कि मुझमें जो गुण भरा है, उसमें नृसिंह इंटर कॉलेज और काशी हिंदू विश्वविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है, और जो अवगुण हैं वो व्यक्तिगत हैं। कहा कि ओएनजीसी के सामाजिक दायित्व निधि से बनने वाले भवन निर्माण में एनबीसीसी का एक अलग स्थान है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इन लोगों ने बहुत मेहनत से इस विद्यालय को आगे बढ़ाया है। निर्माण कार्य करा रही संस्था एनबीसीसी के निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि 14 करोड़ रूपए से होने वाले निर्माण के प्रथम चरण का 7 करोड़ रूपया आवंटित हो चुका है। कहा कि हमारी कोशिश है कि अत्याधुनिक विद्यालय का निर्माण कार्य 12 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा और यहां के पढ़े छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए अन्य संस्थानों में जाएं। कहा कि आदर्श विद्यालय के रूप में यह विद्यालय स्थापित हो, यह हमारा प्रयास है। इसके बाद मनोज सिन्हा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने हाथों से नींव की ईंट रखकर शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। अंत में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक रामनारायण सिंह का बीते दिनों निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, इफको के निदेशक विजय शंकर राय, पारसनाथ राय, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, प्रधानाचार्य रविन्द्रनाथ राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, वीरेंद्र राय, जितेन्द्र पांडेय, सानन्द सिंह, शशिकांत शर्मा, अखिलेश सिंह, शोभनाथ यादव, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, अरविन्द राय, पीयूष राय, श्यामराज तिवारी, चुन्ना राय, अवधेश राय, राकेश राय आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व विधायक वीरेन्द्र सिंह व संचालन नवीन पांडेय ने किया। आभार प्रबंधक अभिनव सिन्हा ने ज्ञापित किया।