सैदपुर : अपने छात्र की जान बचाने में होनहार नीरज ने कुर्बान कर दी अपनी जान, 15 फरवरी को इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर करना था ज्वाइन





सैदपुर। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के चकेरी स्थित एक स्कूल के पास कार सवार शिक्षक व उसके छात्रों पर हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा 3 दिनों पूर्व किए गए जानलेवा हमले के बाद आखिरकार शिक्षक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं छात्र का इलाज चल रहा है। सोमवार की रात वाराणसी के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर इस मामले में नामजद तहरीर दिए जाने के बावजूद अब तक पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। मुड़ियार गांव निवासी 30 वर्षीय नीरज पाण्डेय पुत्र संजय पांडेय शिक्षण कार्य करने के साथ ही खुद भी तैयारी करते थे। तैयारी के दौरान ही उसने अभी कुछ ही समय पूर्व नेट की परीक्षा पास करने के साथ ही जेआरएफ भी हासिल की थी। होनहार नीरज ने बिहार में इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर नौकरी मिली थी। उक्त पद पर उन्हें आगामी 15 फरवरी को ही ज्वाइन करना था। जिसके चलते घर में खुशी का माहौल था। इस बीच 18 जनवरी की रात में रामपुर मांझा के बाबा कीनाराम मंदिर पर किसी की शादी थी। जिसमें शामिल होकर देररात करीब 11 बजे नीरज अपनी कार से घर जाने के लिए निकले। उनकी कार में उनके 4 छात्र भी थे और गाड़ी के आगे बाइक से उनके दो छात्र चकेरी निवासी रूद्रप्रताप सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह व देवचंदपुर निवासी श्वेतांक शर्मा पुत्र रविंद्र नाथ शर्मा चल रहे थे। तहरीर देते हुए मृतक के चाचा सुनील कुमार पुत्र स्व. शिवशंकर ने बताया कि अभी वो चकेरी स्थित हरिजन कल्याण विद्यालय के पूर्व तिराहे पर पहुंचे ही थे कि उसी समय चकेरी निवासी गौरव कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह, यशवंत सिंह उर्फ चिट्टू पुत्र संजय सिंह निवासी देवचंदपुर, अभिषेक सिंह पुत्र पराहू सिंह निवासी मलिकशाहपुर वहां मौजूद थे। बताया कि रूद्रप्रताप सिंह को छोड़कर आने के दौरान उक्त लोगों ने बाइक सवार श्वेतांक को गालियां देते हुए रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी निकाल लिए। इसके बाद कुछ कही सुनी बातों को लेकर श्वेतांक को मारने पीटने लगे। अपने छात्र को पिटता हुआ देखकर पीछे मौजूद कार में सवार नीरज निकला और उसने बीच बचाव किया। जिस पर उक्त बदमाशों ने डंडे से नीरज के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया और गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इधर नीरज वहीं अचेत होकर गिर गया। जिसके बाद उसे व श्वेतांक को फौरन सैदपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान आखिरकार नीरज की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी पूजा समेत मां बीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी रोते-रोते अपने एक साल के एकलौते बच्चे को गोद में लिए अचेत हो जा रही थी। उसकी चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई थीं। मंगलवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव मुड़ियार स्थित घर पर पहुंचा। इस दौरान किसी विषम परिस्थितियों की संभावना देखते हुए सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। कोतवाल योगेंद्र सिंह मय फोर्स तैनात थे। इस बाबत रामपुर मांझा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज है, उसमें हत्या की धारा बढ़ाकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि दबी जुबान में बताया कि इसमें देखा जा रहा है, जल्द ही सूचना दी जाएगी। बता दें कि 24 घंटों के अंदर थानाक्षेत्र में दो ऐसी मौतें हुई हैं, जिनमें दोनों पर एक ही गांव क्षेत्र में हमला किया गया था। पहली घटना चकेरी में ही खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान के साथ हुई थी, जिसे अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था और उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब उसी गांव में एक और हमले में एक होनहार की मौत हो गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, कबड्डी व वॉलीबाल में जलालपुर का रहा जलवा, 400 मीटर दौड़ में रवि अव्वल
सैदपुर : कार्यों में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 3 लेखपालों को एक साथ किया सस्पेंड, 4 लेखपाल व 3 कानूनगो को स्पष्टीकरण नोटिस >>