भीमापार : 33केवी ब्रेकर मरम्मत कार्य के लिए दो उपकेंद्रों से संबंधित सैकड़ों गांवों में ठप रहेगी बिजली
भीमापार। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र भीमापार और विद्युत उपकेंद्र मिर्जापुर से संबंधित फीडरों में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। जानकारी देते हुए अवर अभियंता इंदल राम ने बताया कि बेहतर व सुचारू विद्युत व्यवस्था के जर्जर हो चुके 33 केवीए के ब्रेकर को बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते मंगलवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दोनों उपकेंद्रों से संबंधित क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज