शादियाबाद : लोगों को लूटने वाले 3 शातिर लुटेरे लूट की रकम के साथ गिरफ्तार, कट्टा बरामद





शादियाबाद। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरों को अवैध देशी तमंचे संग गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर एसआई देवेंद्र साहू टीम के साथ गुरैनी नहर पुलिया के पास पहुंचे और चेकिंग करने लगे। तभी वहां से बाइक से लुटेरे गुजरे तो इशारा करके मुखबिर वहां से हट गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुरेश ऱाम निवासी मलिकपुरा शादियाबाद, अमित कुमार उर्फ राजन पुत्र सन्तोष राम निवासी मधुबन बिरनो व प्रांजल कुमार उर्फ पीयूष पुत्र राम रतन निवासी खतीरपुर शादियाबाद बताया। तफ्तीश में पता चला कि थाने में दर्ज लूट के मुकदमे के वो वांछित हैं। उनके पास से लूट में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। साथ ही लूटी गई रकम में से 20 हजार रूपए नकद भी बरामद हुए। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : महिंचा के रामयश जनहित इंटर कॉलेज में डीआईओएस के औचक निरीक्षण से सामने आई बड़ी धांधली, सिर्फ कागजों पर चल रहा है कॉलेज
सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने फिर रोशन किया यूपी का नाम, लखनऊ में जीते स्वर्ण सहित 3 राष्ट्रीय पदक >>