दुल्लहपुर : खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, कबड्डी व वॉलीबाल में जलालपुर का रहा जलवा, 400 मीटर दौड़ में रवि अव्वल
दुल्लहपुर। मनिहारी के हरिहरपुर स्थित मुखराम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र, माय भारत, युवा कार्यक्रम व केंद्रीय खेल मंत्रालय के तत्वावधान में चल रहे खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रवि यादव प्रथम, कन्हैया बिंद द्वितीय व विशाल यादव तृतीय रहे। वहीं धीमी गति साइकिल दौड़ में निशा बिंद प्रथम, खुशी यादव द्वितीय व साधना यादव तृतीय रहीं। बैडमिंटन के बालिका वर्ग में रानी चौहान प्रथम व खुशबू चौहान द्वितीय रही। कबड्डी के बालिका वर्ग में जलालपुर विजेता तथा हरिहरपुर उप विजेता रहा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में जलालपुर विजेता एवं नारायणपुर उपविजेता रहा। जिसके बाद बतौर मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों व टीम को शील्ड, ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल के जरिए समाज व राष्ट्र को आगे ले जाया जा सकता है। कहा कि युवा जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेगा, तभी दूसरे के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा। कहा कि खेल भविष्य में कई प्रकार के रोजगार के अवसरों का भी सृजन करता है। उन्होंने युवाओं से खेल में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की। कहा कि सरकार भी खेल व खिलाड़ियों को तमाम योजनाओं से प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, रामकृष्ण यादव, राजेश कुमार, घनश्याम पासवान, रामअवध यादव, प्रिंस वर्मा, कुलदीप, मंजेश आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान कुंती यादव व संचालन खेल शिक्षक रामाधार यादव ने किया। आभार प्रधानाचार्य राजेश यादव ने ज्ञापित किया।