करंडा : समाजसेवी के सहयोग से मौनी बाबा मठ पर हुआ नए व पक्के छत का निर्माण





करण्डा। क्षेत्र के चोचकपुर सुआपुर गंगा नदी किनारे स्थित सिद्ध पीठ मौनी बाबा मठ पर निर्माण कार्य शुरू किया गया। समाजसेवी संतोष पांडेय के सहयोग से मौनी बाबा सेवा दल द्वारा मौनी बाबा समाधि के मुख्य द्वार के ऊपरी हिस्से पर सीमेंटेड आरसीसी ढलाई का कार्य किया गया। जिसका शुभारंभ मठ के महंत सत्यानन्द यति महाराज ने किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने गिट्टी, बालू आदि मशीन में डालकर खुशी से जयकारा लगाया। इस मौके पर मनोज पाण्डेय, कृष्णानन्द सिंह, रुस्तम अली, रवि शर्मा, सियाराम यादव, ओंकार नाथ यादव, भाष्कर दूबे, शिवधारी यादव, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, राजेश सिंह, अंगद सिंह, राम अवतार यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : आदेश के बावजूद बंद मिले स्कूल के जिम्मेदार पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही, जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे बीएसए
मरदह : एनक्वास के लिए घरिहां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया गया वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट >>