सैदपुर : कार्यों में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 3 लेखपालों को एक साथ किया सस्पेंड, 4 लेखपाल व 3 कानूनगो को स्पष्टीकरण नोटिस





सैदपुर। राजस्व कार्यों व शिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने 3 लेखपालों को निलंबित कर दिया। वहीं 4 लेखपालों व 3 राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। पुष्टि करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि बीते दिनों शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर बरहपार भोजूराय हलका के लेखपाल वंशलोचन, अनौनी हलका के अवनीश दीक्षित व बभनौली हलका के शिवाश्रय यादव को निलंबित कर दिया था। वहीं 4 लेखपालों व 3 कानूनगो से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी ककरहीं क्षेत्र के एक लेखपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सस्पेंड किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अपने छात्र की जान बचाने में होनहार नीरज ने कुर्बान कर दी अपनी जान, 15 फरवरी को इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर करना था ज्वाइन