रेवतीपुर : बिहार सचिवालय में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले शातिर युवक व युवती गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे
रेवतीपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो शातिर युवक व युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया शातिर वही एकेडमी संचालक है, जिस पर रूपया लेकर नौकरी दिलाने का आरोप लगा था। आरोप सही साबित होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर निवासी विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता गांव में ही ओम श्री बक्शू वीर बाबा के नाम से शिक्षा एकेडमी चलाता था। उक्त एकेडमी में वो पढ़ने आए छात्रों को बहला फुसलाकर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर रूपए की ठगी करता था। उसने कई छात्रों से कहा था कि उसकी बिहार सचिवालय में पहुंच है तो वहां पर वो 10 से 15 लाख रूपए लेकर विभिन्न पदों पर नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उसने कईयों से न सिर्फ रूपए लिए, बल्कि उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। उसके इस कार्य में उसका साथ गहमर पट्टी मैगर राय निवासिनी कुमारी कृष्णा उपाध्याय पुत्री स्व. वीरेन्द्र उपाध्याय देती थी। युवती होने के नाते लोग उस पर जल्द ही विश्वास कर लेते थे, इसीलिए वो छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फांसने का काम करती थी। कई लोगों ने जब नौकरी दिलाने का दबाव दिया तो दोनों ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। जब वो उन्हें लेकर बिहार गए तो उन्हें सच्चाई का पता चला। जिसके बाद लोगों की तहरीर पर विनोद गुप्ता पर 8 व कुमारी कृष्णा उपाध्याय पर कुल 5 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किए गए। उन्हीं मुकदमों में पुलिस को दोनों की तलाश थी। इस बीच सूचना मिली कि दोनों तिलवा मोड़ से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को वहां से धर दबोचा और थाने लाए। इसके बाद जेल भेज दिया गया।