नंदगंज : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक व किशोरी गिरकर गंभीर रूप से घायल
नंदगंज। थानाक्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर नैसारा हाईवे कट के पास मंगलवार को दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार किशोरी समेत दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा। नंदगंज बाजार निवासी 24 वर्षीय महावीर ठठेरा पुत्र लक्ष्मण ठठेरा चोचकपुर निवासिनी 16 वर्षीय गुलफ्शां पुत्री साबिर को दवा दिलाने के लिए अपनी बाइक से नसीरपुर गया था। वहां से वो दवा लेकर वापस आ रहा था। अभी वो हाईवे कट के पास ही पहुंचा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्क्र मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सैदपुर सीएचसी ले जाया गया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है लेकिन तहरीर नहीं मिली है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज