सिधौना में लगाया गया टीबी रोगियों की पहचान के लिए निःशुल्क शिविर, टीबी मुक्त भारत के लिए दिलाई गई शपथ
सिधौना। गांव स्थित सिद्धनाथ मंदिर पर सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां जांच के लिए सैदपुर सीएचसी से एलटी भुआल प्रजापति के नेतृत्व में जांच के लिए टीम पहुंची और लोगों की जांच की। शिविर में क्षेत्र से पहुंचे करीब 80 लोगों के नमूने लेकर उनकी जांच की गई। इसके बाद टीबी रोग के उपचाराधीन 8 मरीजों को गोद लेकर उनमें पोषण पोटली का वितरण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए भाजपा नेता शिवाजी मिश्र व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने शपथ दिलाई। कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में सरकार जो प्रयास कर रही है, वो वास्तव में सराहनीय है। एक दिन पूरे भारत से टीबी रोग का खात्मा अवश्य होगा। मुख्य अतिथि कमला मिश्र ने सक्षम लोगों से अपील किया कि वो टीबी के रोगियों को गोद लेकर उनमें पोषण पोटली का वितरण करें। इस मौके पर डॉ आसिफ शफीक, डॉ मनोज गोविल, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह, जिला समन्वयक पीपीएम डॉ अनुराग पांडेय, पर्यवेक्षक महताब खान, डीपीओ डॉ सौरभ सिंह, डॉ बीके राय, डॉ. प्रकाश पांडेय, उर्मिला सिंह, ममता यादव, विद्या चौहान, गंगा चौबे, प्रीति वर्मा आदि रहे।