करंडा : आदेश के बावजूद बंद मिले स्कूल के जिम्मेदार पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही, जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे बीएसए





करंडा। शीतकालीन अवकाश के दौरान विभागीय कार्यों को पूर्ण करने के लिए स्कूल खोलने के आदेश के बावजूद बीते 15 जनवरी को बंद मिले सौरम स्थित थाने का पुरा प्राथमिक स्कूल के किसी भी जिम्मेदार पर अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बता दें कि शासन का आदेश था कि शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मी स्कूल में आकर कार्य करेंगे। उक्त अवधि में शिक्षकों को डीबीटी सहित अन्य कार्यों को संपादित करने के लिए आदेशित किया गया था और आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया था। लेकिन उक्त स्कूल के बंद मिलने के बावजूद अब तक इसके किसी जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह से संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि इसमें जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : जिस स्कूल से मैट्रिक पास हुए एलजी मनोज सिन्हा, उसी स्कूल के 14 करोड़ से अत्याधुनिक भवन निर्माण के लिए ईंट रखकर दी गुरूदक्षिणा
करंडा : समाजसेवी के सहयोग से मौनी बाबा मठ पर हुआ नए व पक्के छत का निर्माण >>