खानपुर : कैथी टोल प्लाजा पर चलती कार में लगी आग, आग का गोला बनी चलती कार देख मचा हड़कम्प, प्लाजा केबिन में भी लगी आग
खानपुर। क्षेत्र के कैथी स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे तब हड़कम्प मच गया, जब वहां आ रही एक चलती कार धू-धूकर जलने लगी। इसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। आनन फानन में सभी वहां से भाग खड़े हुए, वहीं कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। हुआ ये कि एक कार वाराणसी की तरफ़ से ग़ाज़ीपुर की तरफ आ रही थी। अभी वो टोल प्लाजा पर अपना फास्टैग स्कैन कराने के लिए आ ही रही थी कि उसके अंदर के तारों में शार्ट सर्किट से कार में आग लग गयी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। कार में आग देखकर उसे चला रहा चालक दिनेश्वर सिंह डर गया और किसी तरह से अपनी जान बचाकर कूदा। इधर टोल प्लाजा पर कारों की भीड़ के बीच आग का गोला बन गयी कार को देखकर वहां हड़कम्प मच गया और आगे व पीछे मौजूद कारों को लेकर वाहन चालक वहां से भागे। इसके बाद एनएचएआई कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास करना शुरू कर दिया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वो नहीं बुझ सकी। काफी देर बाद जब सब जलकर राख हो गया तो आग बुझ सकी। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और भीड़ को नियंत्रित किया। इधर बीच सड़क आग देखकर दोनों तरफ काफी वाहन रुक गए थे। उन्हें दूर के लेन से गुजारा जा रहा था। संयोग अच्छा था कि कार चालक समय से कूद गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इधर अगलगी में टोल प्लाजा के केबिन भी जल गए, जिससे उनके सामान का भी काफी नुकसान हुआ।