खानपुर : खरौना मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर आगे जा रही ट्रक से टकराई, उड़े परखच्चे
खानपुर। थानाक्षेत्र के खरौना मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर आगे किसी अन्य भारी वाहन से जाकर टकरा गया। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में ट्रेलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोपहर करीब 2 बजे वाराणसी की तरफ से एक ट्रेलर सामान लादकर गाजीपुर की तरफ आ रहा था। अभी वो खरौना मोड़ के पास हाईवे पर पहुंचा ही था कि आगे चल रहे एक अन्य ट्रक ने सामने बाइक को बचाने में ब्रेक मार दिया। जिससे पीछे आ रही ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। जिससे ट्रेलर चालक के केबिन समेत अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। वहीं घटना के बाद ट्रक मौके से चला गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज