जखनियां : आबकारी निरीक्षक ने जखनियां क्षेत्र के कई शराब व बीयर की दुकानों पर मारा छापा, दुल्लहपुर में एक दुकान का किया चालान





जखनियां। आबकारी निरीक्षक ने क्षेत्र सहित आसपास के कस्बों की शराब व बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी कर निरीक्षण किया। इस दौरान जखनियां कस्बा सहित दुल्लहपुर, बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र आदि क्षेत्रों में आबकारी निरीक्षक राहुल सरोज आ धमके और देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे उनके पहुंचने की भनक लगते ही शराब विक्रेताओं मे हड़कंप मच गया। जांच के दौरान दुल्लहपुर की अंग्रेजी शराब की दुकान पर अत्यधिक गंदगी पाये जाने पर दुकान का चालान कर दिया। बताया कि इस दुकान में साफ सफाई के लिए बार-बार निर्देश के बावजूद लापरवाही किया जा रहा था। जिसके बाद इसका चालान कर दिया गया। बताया कि जांच में जखनियां बाजार की अंग्रेजी, बीयर, देशी, बुढ़ानपुर में अंग्रेजी व देशी और रामपुर बलभद्र में सभी दुकानों के अभिलेखों की जांच की गई और स्टॉक से रजिस्टर का मिलान किया गया। विक्रेताओं को निर्देश दिया कि निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करें। शराब में किसी भी प्रकार की मिलावट या निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करने की शिकायत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर रामकृष्ण यादव, राकेश, प्रवेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : एनक्वास के लिए घरिहां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया गया वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट
खानपुर : खरौना मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर आगे जा रही ट्रक से टकराई, उड़े परखच्चे >>