मरदह : एनक्वास के लिए घरिहां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया गया वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट
मरदह। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से आमजन को कई स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इसी को लेकर मंगलवार को एनक्वास के लिए घरियां के उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट राष्ट्रीय असेसर द्वारा किया गया। इसके बाद टीम ने आरोग्य मंदिर के असेसमेंट पर अपनी रिपोर्ट भेजी। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मरदह सीएचसी के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एनक्वास के लिए वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट करने के लिए राष्ट्रीय असेसर के रूप में डॉ. शुभांगी पटेल और डॉ आरडी अकील पहुंचीं और सुबह 10 से शाम 5 बजे तक असेसमेंट किया। जिसमें घरिहाँ की सीएचओ स्नेहलता, एएनएम प्रियंका सिंह व शीला सिंह का मण्डलीय डिविजनल कंसल्टेंट एनक्वास आरपीके सोलंकी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अनिल वर्मा और जिला कंसल्टेंट अनिल शर्मा ने अपना योगदान दिया। ग्राम प्रधान आशा सिंह व प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह पूरे दिन मौजूद रहे। इस मौके पर बीपीएम प्रेम प्रकाश राय, बीसीपीएम रेयाज सुल्तान, बीएएम आदिल अख्तर, डेटा ऑपरेटर राकेश सागर, प्रमिला देवी, नीलम कुमारी, गीता यादव, कुमारी नीलम, सीएचओ पूनम भारती, नीलम मिश्रा, कविता भारद्वाज, शिखा सिंह आदि रहे।