गाजीपुर : 25 जनवरी को जिले भर में बेहद उत्साह से मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, आयोजन की तैयारियों के लिए डीएम ने की बैठक





गाजीपुर। आगामी 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों के बाबत डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। कहा कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जायेगा। बताया कि गाजीपुर में जिला स्तर पर ये आयोजन पीजी कालेज के खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा। बताया कि इस बार की थीम ‘नथिंग लाइक वोटिंग, वोट फॉर श्योर’ (मतदान जैसा नहीं है कुछ, हम जरूर करेंगे मतदान) है। कहा कि जनपद में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं को बीएलओ द्वारा बूथ पर, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वीआरसी पर, ईएलसी पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। बताया कि आयोग से प्राप्त शपथ की हिन्दी तथा अंग्रेजी अनुवाद की प्रति पूर्व में भेजी जा चुकी है और उसी को सभी को दिलाया जाएगा। बता दें कि जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम पीजी कालेज मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से कराया जाएगा। जहां वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, अन्य वर्गों के मतदाताओं आदि को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों आदि की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। बताया कि इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि के आयोजन किए जाएं। वहीं समारोह में नये मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में एलएलबी, बीसीए व बीबीए की परीक्षा में नकल कर रहे दो परीक्षार्थी धराए, रस्टीकेट
सैदपुर : महिंचा के रामयश जनहित इंटर कॉलेज में डीआईओएस के औचक निरीक्षण से सामने आई बड़ी धांधली, सिर्फ कागजों पर चल रहा है कॉलेज >>