गाजीपुर : एंटी नारकोटिक्स व सिविल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ से अधिक कीमत की हेरोईन के साथ 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार





गाजीपुर। एंटी नारकोटिक्स टीम व सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने एक साथ कार्यवाही करते हुए आधे किलो से अधिक अवैध हेरोईन व दो बाइकों के साथ 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए हेरोईन की कीमत एक करोड़ रूपए से अधिक है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने सेमरा चक फैज के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया और वहां दो बाइक से जा रहे 3 संदिग्धों को पकड़कर थाने ले आए। उनके पास से झोले से एक करोड़ 5 लाख रूपए कीमत की 525 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद किया। उन्होंने अपना नाम पन्ना लाल बिन्द पुत्र राजा राम बिन्द निवासी भुतहिया टांड़, संजय कुमार बलवन्त पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी सरैला चितकोनी, दिलदारनगर, हालपता पीरनगर गोराबाजार व सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र त्रिभुवन नारायण बिन्द निवासी सरैला चितकोनी दिलदारनगर बताया। तफ्तीश में पता चला कि पकड़े गए एक बदमाश पन्नालाल बिन्द पर कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई अतुल मिश्र व एएनटीएफ के एसआई सुरेश गिरी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : बिहार सचिवालय में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले शातिर युवक व युवती गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे
गाजीपुर : ट्रेन से कटे अज्ञात का वारिस बनकर आए समाजसेवी ने पेश की मिसाल, पोस्टमार्टम कराकर किया अंतिम संस्कार >>