करंडा : कड़ाके की ठंड में भी दिव्यलोक आश्रम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़





करंडा। क्षेत्र के दिव्य लोक आश्रम में प्रत्येक रविवार की भांति इस बार भी कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी। इस दौरान कई जिलों समेत बिहार आदि से भक्त पहुंचे। मान्यता है कि यहां दर्शन पूजन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मन्नतें पूर्ण होती है। इस दौरान आश्रम में भक्तों में महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। सचिव राजेश चौबे ने बताया कि आश्रम में दशावतार मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा है और जुलाई 2026 तक भक्तों के सहयोग से पूर्ण करा लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : चालक को झपकी आने से डिवाइडर तोड़ दूसरे लेन में घुस गई कंटेनर की पिकअप से हुई टक्कर, दोनों चालक घायल
भीमापार : आवास योजना का लाभ न मिलने से आहत दिव्यांगों ने अमुआरा में किया प्रदर्शन, जिम्मेदारों पर लगाया गंभीर आरोप >>