गाजीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई बैठक में युवा दिवस मनाने को लेकर हुई चर्चा, बनाई योजना



गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी नगर इकाईयों के नगर मंत्रियों की बैठक टैक्सी स्टैंड स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस को लेकर चर्चा की गई और कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई गई। इस दौरान बैठक में प्रांत अधिवेशन को लेकर चर्चा हुई और सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर विस्तृत योजनाएं बनाई गईं। जिसमें जिला प्रमुख डॉ रविशेखर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने की बारीकियां बताते हुए आगामी योजनाओं को साझा किया। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री विपुल, ईशान पाल, बृजेश सिंह, प्रभात सिंह, हर्षित चौबे, ओमकार यादव, निशांत आदि रहे। संचालन सह विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ला ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज