सैदपुर : हाईकोर्ट के आदेश पर रामपुर मांझा थाने के अर्धनिर्मित कक्षों व बाउंड्री पर चला बुलडोजर, उसी थाने की फोर्स ने दी सुरक्षा





सैदपुर। क्षेत्र के रामपुर मांझा थाने के 3 अर्धनिर्मित कक्षों व चहारदीवारी को हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने रामपुर मांझा थाने के ही पुलिस फोर्स की सुरक्षा में बुलडोजर चलवा दिया। जिसके बाद खलबली मच गई। वहीं पुलिस की भी किरकिरी हुई। हुआ ये कि कुछ साल पूर्व नए थाने के रूप में रामपुर मांझा थाना आस्तित्व में आया। जिसके लिए नारी पंचदेवरा में भवन बनाया गया और उसमें थाने संचालित किया जाने लगा। उसी समय पुलिस ने थाने की चहारदीवारी भी बनवा दी थी। जिसके बाद गांव निवासी गिरीशचंद्र ने हाईकोर्ट में एक रिट दायर किया कि उसकी जमीन पर पुलिस थाने से संबंधित निर्माण कार्य करा रही है। बताया कि उक्त जमीन पर जब कार्य कराया जाने लगा तो उसने कई बार अधिकारियों को भी पत्र दिया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली तो उसके मामले में सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट ने उसके हक में फैसला दिया और उस पर किए गए निर्माण को ढहाने का आदेश दिया। जिसके बाद हाईकोर्ट के अनुपालन में एसपी ने उक्त पक्के निर्माण को ढहाने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद बुधवार की सुबह करीब 10 बजे तहसीलदार देवेंद्र यादव व रामपुर मांझा थाने की पुलिस की सुरक्षा में वहां बने 3 अर्धनिर्मित कमरों व चहारदीवारी पर बुलडोजर चलवा दिया गया। जिस थाने की पुलिस ने सुरक्षा दी, उसी थाने के अर्धनिर्मित निर्माण पर बुलडोजर चलने के बाद ये बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चहारदीवारी एवं भवन का कुछ हिस्सा ढहाया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : होली पर उमड़ी भीड़ के दौरान पुलिस ने बैंकों व डाकघर में चलाया सघन अभियान, पुलिस को देखते ही भागे संदिग्ध
भांवरकोल : होली की छुट्टियां होते ही बच्चों ने जमकर खेली होली, होलियारे बनकर फाग गीत पर किया डांस >>