जखनियां : 74 साल पुराने सिद्धेश्वर नाथ शिवालय में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश व हनुमान जी की हुई प्राण प्रतिष्ठा



जखनियां। क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव स्थित 74 वर्ष पुराने सिद्धेश्वर नाथ शिवालय का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कर उसमें प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान शिवालय में भगवान गणेश व हनुमान जी के प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति ने प्राण प्रतिष्ठा की। कहा कि ये एक पुनीत कार्य है। कहा कि मंदिर में भगवान की शाम सुबह नियमबद्ध तरीके से पूजा पाठ करने से उस क्षेत्र का वातावरण भक्ति मय और सकारात्मक होता है। कहा कि मंदिरों पर यज्ञ करने से आयोजक ही नहीं बल्कि पूरे गांव का वातावरण शुद्ध हो जाता है। ऐसे कार्यों में लोगों को आगे आने की जरूरत है। कहा कि ये बड़े ही सौभाग्य के बात है कि सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने पूर्वजों की शांति के लिए ये कार्य किया जा रहा है। ऐसे कार्यों में अपना ही नहीं समाज के लोगों का भी भला होता है। कहा कि धर्म में आस्था रखने वाले लोग कभी पराजित नहीं होते। कहा कि गांव के ही लोगों ने सार्वजनिक रूप से यह जीर्णोद्धार करवाया है। कहा कि यहां क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग आते हैं। लेकिन देख-रेख के अभाव में यह मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो गया था। आज जीर्णोद्धार के लिए वैदिक आचार्य द्वारा अनुष्ठान कर मंदिर में भगवान गणेश व हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके बाद वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सच्चिदानंद सिंह, अमेरिका सिंह, अजीत सिंह, नंदलाल, अजीत सिंह, सदानंद सिंह, शिवानंद सिंह, चंद्रभान सिंह, शंकर सिंह सहित मुख्य यजमान नंदलाल सिंह व लल्लन सिंह रहे। आभार आयोजक रामराज सिंह डब्लू ने ज्ञापित किया।