रेवतीपुर : बीमार दोस्त को देखकर लौट रहा युवक घर पहुंचने से पहले बन गया लाश, परिजनों में मचा कोहराम



रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के मेदनीपुर में ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 25 वर्षीय विजयशंकर पटेल उर्फ वीर बहादुर का एक साथी जिला अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए वो सोमवार को अपने साथी सुहवल निवासी 25 वर्षीय कन्हैया पटेल के साथ बाइक से ही गया था। वहां उसे देखकर वो बीती रात में वापस लौट रहा था। बाइक विजय ही चला रहा था। अभी वो मेदनीपुर पहुंचा था कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और कन्हैया घायल हो गया। घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 5 भाईयों में सबसे छोटा विजय प्लंबर का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।