भांवरकोल : होली की छुट्टियां होते ही बच्चों ने जमकर खेली होली, होलियारे बनकर फाग गीत पर किया डांस





भांवरकोल। रंगों का त्योहार होली अब नजदीक है। इसे लेकर चारो तरफ उल्लास का माहौल है। हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने जलकर होली खेली। वो अबीर-गुलाल उड़ाते हुए होली के गीतों पर जमकर थिरके। त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान शिक्षकों को भी बच्चों ने अबीर लगाया और होली की बधाई दी। प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले लगना चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान विद्यासागर गिरि, दीनबंधु उपाध्याय, सुरेश राय, लल्लन यादव, बालाजी राय, नीरज राय, आशीष राय, मदन दुबे, विष्णुकांत खरवार, अंशु राय, सुधा शुक्ला आदि रहे। इसी क्रम में सुरतापुर स्थित चंदनी पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंगों व अबीर से सराबोर करते हुए शुभकामनाएं दीं। निदेशक नवीन राय ने होली मनाने के पीछे जुड़े इतिहास के बारे में बताया। प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय ने सभी बच्चों और शिक्षकों को होली की बधाई देते हुए सावधानी से होली खेलने की हिदायत दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हाईकोर्ट के आदेश पर रामपुर मांझा थाने के अर्धनिर्मित कक्षों व बाउंड्री पर चला बुलडोजर, उसी थाने की फोर्स ने दी सुरक्षा
सैदपुर : गाजीपुर की बेटी ने बिहार में चल रहे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का ऊंचा किया सिर >>