सादात : दोना-पत्तल के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख रूपए का सामान जलकर राख





सादात। बहरियाबाद कस्बे में दोने पत्तल के कारखाने में शार्ट सर्किट से बीती रात आग लग गई। जिसके चलते अंदर रखे करीब 2 लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी का किसी को पता ही नहीं चला और पूरा सामान जलकर राख हो गया। सुबह घटना की जानकारी हुई। कस्बा निवासी वसीम उल हक कस्बे में ही कागज का दोना, पत्तल आदि बनाने का कारखाना चलाता था। बीती रात रोज तरह वो कारखाने को बंद कर घर चला गया। इस बीच संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते अंदर किसी समय आग लग गई। सुबह जब उधर से लोग गुजर रहे थे तो कारखाने में से धुंआ निकलता देखा तो उसे सूचना दी। मौके पर पहुंचे वसीम ने देखा कि अंदर आग लगी थी और वहां रखे करीब 2 लाख रूपए के दोना, पत्तल आदि जलकर राख हो गए हैं। मशीनों को भी कुछ नुकसान पहुंचा था। ये देखकर उसके होश उड़ गए। घटना के बाबत पीड़ित ने पुलिस को सूचना नहीं दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : बीमार दोस्त को देखकर लौट रहा युवक घर पहुंचने से पहले बन गया लाश, परिजनों में मचा कोहराम
फिर चर्चाओं में आया मुहम्मदाबाद, कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने व उसके भाई से वसूली करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार >>