जखनियां : होली पर उमड़ी भीड़ के दौरान पुलिस ने बैंकों व डाकघर में चलाया सघन अभियान, पुलिस को देखते ही भागे संदिग्ध



जखनियां। आगामी होली पर बैंकों सहित क्षेत्रों में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर पुलिस ने कस्बा सहित बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बुधवार को भीड़ को देखते हुए को कोतवाल शैलेष मिश्रा ने कस्बे के यूनियन बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, डाकघर आदि में लाकर सघन अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध दिख रहे हर व्यक्ति से पूछताछ कर रहे थे और उसके बैंक में आने का कारण पूछ रहे थे। इस दौरान बिना काम के घूम रहे लोग पुलिस को देखते हुए फरार हो गए। बैंकों में आए लोगों से पूछताछ करते हुए कहा कि बिना कामकाज के लोग बैंक के इर्द-गिर्द न दिखाई दें। बताया कि त्योहार में होने वाली भीड़ के दौरान उचक्के सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में अपने लोग भी अपने इर्द-गिर्द अगर किसी संदिग्ध को लगातार देखें तो सतर्क रहें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज