गाजीपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के कुल 225 जोड़ों की हुई शादियां, शासन से मिला 51 हजार रूपए का लाभ





गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिले के आरटीआई मैदान में योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 225 जोड़े धार्मिक रीति रिवाजों के साथ एक दूजे के हो गए। इसके पश्चात अतिथियों ने सभी नवयुगलों के सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और आम के पौधे दिए। विवाह के बाद रिमोट से बटन दबाकर दुल्हन के खाते में डीबीटी के माध्यम से 35 हजार रूपए हस्तानांतरित किए गए। इसके बाद उन्हें आवश्यक सामान दिए गए। आशीर्वाद के पश्चात हर एक जोड़े को आम के पौधे दिए गए और अपील किया कि वो इस पौधे को अपने विवाह के यादगार के रूप में रोपें और आज से ही अपनी संतान के समान उस पौधे की देखरेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री योगी की एक कल्याणकारी योजना है। जिसमें हजारों बेटियों की शादियां अब तक कराई जा चुकी हैं। कहा कि इस योजना के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक हजारों गरीब, मजदूर व असहाय परिवारों को इसका लाभ दिया है और आगे भी इस योजना के माध्यम से बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादियां कराने का जो संकल्प लिया है, उसे आगे और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि इस योजना के तहत बुधवार को जिले के हर ब्लॉक से चयनित कुल 225 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ कराया गया है। कहा कि इस योजना के तहत 51 हजार रूपए का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसमें से 35 हजार रूपये वधू के खाते में, 10 हजार रूपये के उपहार व वर पक्ष को शादी समारोह के आयोजन के लिए 6 हजार रूपए दिए जा रहे हैं। इस मौके पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सुरेश राम, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, एसडीएम मनोज पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : मुकदमों से फरार चल रहे 4 वांछितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भीमापार : गाजीपुर का ऐसा गांव जहां पर्व के दिन नहीं बल्कि उसके अगले दिन मनाई जाती है जबरदस्त होली, काफी गंभीर है मान्यता >>