दिलदारनगर : बूढ़ी महिला निकली शातिर चोर, महिला के पर्स से दिनदहाड़े 50 हजार रूपए चोरी कर फरार, सीसी कैमरे में रिकार्ड हुई करतूत





दिलदारनगर। स्थानीय कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग त्रिमुहानी से एक महिला के पर्स से एक बूढ़ी चोर ने दिनदहाड़े 50 हजार रूपए चोरी कर लिए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पीड़िता को जब पता चला तो उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें एक बूढ़ी महिला चोरी करते हुए दिखी। धनाड़ी गांव निवासिनी पूनम देवी होली पर्व की खरीददारी करने के लिए अपनी बेटी व देवर के साथ बाजार में आई थीं। अभी वो कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग त्रिमुहानी पर थीं और होली पर उपहार देने के लिए बच्चों के लिए घड़ी खरीदने गईं। इस बीच उनके पर्स में रखे 50 हजार रूपए चोरी हो गए। जब रूपए देने के लिए उन्होंने पर्स खोला तो रूपए गायब देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने शोर मचाते हुए आसपास डायल 112 पर पीआरवी को सूचित किया। इसके बाद वहां लगे सीसी कैमरों का फुटेज देखा तो उसमें एक बूढ़ी महिला पर्स से रूपए निकालते हुए दिखी। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी। वहीं पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। इधर दिनदहाड़े बेहद शातिर ढंग से एक बूढ़ी महिला द्वारा जिस तरह से पर्स से रूपए चोरी किए गए, उस देखकर हर कोई डर गया है। लोगों का कहना है कि बूढ़ी होने की वजह से कोई शक भी नहीं करेगा और अगर मौके पर कहीं पकड़ी भी जाएगी तो लोग ये भरोसा ही नहीं करेंगे कि उसने चोरी की होगी। एसओ अशोक मिश्र ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सुहवल इंटर कॉलेज में छात्रों से लाखों रूपए की अवैध वसूली करने के मामले में अब तक नहीं हुई कार्यवाही, होली की आड़ में छिपे डीआईओएस