सैदपुर : गाजीपुर की बेटी ने बिहार में चल रहे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का ऊंचा किया सिर



सैदपुर। बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र स्टेडियम में चल रहे 20वें राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन जिले की महिला एथलीट नंदनी राजभर ने 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे गाजीपुर सहित प्रदेश सहित का नाम देश में रोशन किया है। जिले के अफलेपुर निवासिनी नंदनी राजभर लालू राजभर की बेटी है। उसने 10 से 12 मार्च तक पटना स्थित पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित हुए चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। वाराणसी के बड़ा लालपुर स्टेडियम में कोच मंटू यादव यादव के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त करती है। उसने बताया कि वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना चाहती है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज