सैदपुर : भाई की जान बचाने की बहन की ऐसी जिद कि खुद के टूटे हाथ से ही भाई को सादात रोड से अकेले लेकर सैदपुर चली आई युवती



सैदपुर। थानाक्षेत्र के सादात रोड पर तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी की टक्कर हो गई। जिसमें अपनी बहन को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहे बाइक सवार युवक व उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उसी घायल अवस्था में हिम्मत दिखाते हुए उसकी बहन ने अपने अचेत भाई को टेंपो में लदवाकर उसे सीएचसी लाई, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गा। चंदौली जिले के चहनिया निवासी 25 वर्षीय सुलेमान पुत्र महबूब की रिश्ते में बहन लगने वाली बहरियाबाद निवासिनी शहाना करीब 10 दिन पूर्व यहां अपनी रिश्तेदारी में रहने आयी थी। यहां से सुलेमान शहाना को छोड़ने के लिए बाइक से उसके घर जा रहा था। अभी वो सादात रोड पर ही पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार स्कूटी से टकरा गई। जिसके चलते वो गिरा और उसका कान कट गया और निर्माण के चलते सड़क पर पड़े गिट्टी से उसके सिर में गड्ढा हो गया और वो अचेत हो गया। जिससे तेजी से खून बहने लगा। वहीं शहाना का दाहिना हाथ टूट गया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लेकिन हाथ टूटने के बावजूद शहाना ने बेहद हिम्मत दिखाते हुए उधर से गुजर रहे टेंपो को रोका और किसी तरह से भाई को उसमें लदवाकर उसे लेकर अकेले ही सीएचसी आई। जहां दोनों को रेफर कर दिया गया। सुलेमान की हालत बेहद गंभीर है।