नंदगंज : दो नाबालिगों का अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने श्रीगंज व सहेड़ी तिराहे से किया गिरफ्तार, गए जेल



नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नाबालिगों का अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म के दो आरोपियों को दो क्षेत्रों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पहली घटना में सूचना के आधार पर बुधवार की दोपहर 2 बजे एसआई रमेश तिवारी ने कां. प्रदीप कुमार व होमगार्ड शोभनाथ भारती के साथ सहेड़ी तिराहे पर चेकिंग शुरू की। इस बीच वहां से आरोपी गुजरा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आई। उसने अपना नाम आनंद आजाद लड्डू पुत्र गुड्डू राम निवासी बधुई बुजुर्ग, नोनहरा बताया। उसके खिलाफ बीते 28 फरवरी को बिरनो के एक गांव निवासिनी नाबालिग के पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
वहीं दूसरे मामले में एसआई राकेश सोनकर ने सूचना के आधार पर श्रीगंज से नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। उसके घर पहुंची पुलिस ने वहां से भाग रहे आरोपी को देखा तो दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम जुगेश पुत्र मारकंडेय निवासी श्रीगंज बताया। उसके खिलाफ बीते 6 मार्च को क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग के पिता ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।